तखतगढ़ (पाली)। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला मरीज की पर्ची पर एक चिकित्सक ने खुद के मोबाइल नबंर लिखकर देने के बाद परिजनों की शिकायत से एकाएक माहौल गरमा गया। माहौल गरमाते ही सुमेरपुर बीसीएमओ डाॅ गोविंदसिंह चूंडावत भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। परिजनो ने चिकित्सक से इस मामले को लेकर जानकारी चाही। बीसीएमओ के सानिध्य में चिकित्सक ने स्वयं द्वारा भविष्य में नबंर नही लिखने की गलती पर क्षमा मांगी। मामले में पुलिस पहुंची। पुलिस भी चिकित्सक का समर्थन में जुटी रही।इधर, माहौल गरमाने की जानकारी के बाद देर शाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे।सुमेरपुर बीसीएमओ डाॅ गोविंदसिंह चूंडावत के साथ में उन्होने भी चिकित्सक को खरी खरी सुनाई। भविष्य में पुर्नावति नही करने की हिदायत दी। इधर, एक आशा सहयोगिनी ने भी पूर्व में शिकायत पर जानकारी ली। आशा सहयोगिनी की शिकायत पर दो सदस्यों की चिकित्सको को जांच दल गठित किया है। आशा सहयोगिनी मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रसव के नाम पर राशि लेने की रिर्काडिंग भी होने की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पत्रकारों से चर्चा की।
सोशल मीडिया पर छाया रहा मामला– सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर सोमवार को तखतगढ़ के एक चिकित्सक द्वारा महिला मरीज के खुद के मोबाइल नंबर देने की शिकायत को लेकर पोस्ट शेयरों का काफी दौर रहा।
महिला चिकित्सक को तखतगढ़ लगाया -तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो चिकित्सकों की सेवाएं मिल रही है। एक महिला चिकित्सक को लगाने की जानकारी दी है। जो अतिशीघ्र ही पदस्थापित करेगी। वर्तमान में चिकित्सक से प्रसव करवाने का जिम्मा हटाते हुए महिला चिकित्सक को दिया है।
–इनका कहना है-चिकित्सक को एक बार मोबाइल नबंर नही देने के लिए पाबंद किया गया है। आशा सहयोगिनी की शिकायत पर दो चिकित्सकों की टीम गठित की गई है। जो एक दो दिन में तखतगढ़ आकर जांच करेगे। भविष्य में फिर चिकित्सक की शिकायत पर हटा दिया जाएगा। ईन्द्रसिंह राठौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,पाली।