Monday, December 23, 2024
Homeजिलाविधायक ने किया मांडल और भांगेसर में विधायक कोष व विभिन्न मद...

विधायक ने किया मांडल और भांगेसर में विधायक कोष व विभिन्न मद में निर्मित विकास कार्यो का लोकार्पण

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ (पाली)।सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने विधानसभा क्षेत्र के मांडल और भांगेसर गाँव में विधायक कोष और विभिन्न मद में निर्मित विकास कार्यो का लोकार्पण किया।विधायक कुमावत ने मांडल उच्च माध्यमिक विधालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने विपक्ष में रहते हुए भी विकास की निरंतरता को बनाये रखा | विकास के कार्यो के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है और सेवा भाव से आमजन का बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करेंगे |

मांडल में विधायक कोष से उच्च माध्यमिक विधालय में टीन शेड निर्माण, विधालय में वाचनालय हेतु अलमारी और पुस्तके, गाँव के आखरिया चौक में सी सी निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। वही,भांगेसर गाँव में विधायक कोष से सार्वजनिक टीन शेड निर्माण कार्य, महादेव बगीची के पास सार्वजनिक चौक में चार दिवारी निर्माण कार्य निम्बाडा, रा उ मा वि भांगेसर की अधूरी चार दिवारी निर्माण कार्य, सार्वजनिक तालाब पर नाला निर्माण कार्य, सार्वजनिक सी सी निर्माण कार्य, सांसद कोष से रा उ मा वि में टीन शेड निर्माण कार्य, पंचायत समिति और जिला परिषद् मद से निर्मित सी सी सड़क निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया |

लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक कुमावत प्रधान मोहिनी देवी पुखराज पटेल, जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि भवर चौधरी, सरपंच हबीब खान, उप सरपंच भंवर कँवर, सरपंच भैरूसिंह मादडी, पूर्व अध्यक्ष उम्मेदसिंह डेन्डा, लाम्बिया सरपंच मदनलाल, हरिकिशन पालीवाल, पुष्पेन्द्र, कासमभाई निम्बाडा, मांडल सरपंच सुराराम माली, सीबीइओ भवानीसिंह, प्रधानाचार्य सुरेश देवड़ा, मंडल अध्यक्ष हुकमसिंह खरोकड़ा, छोगसिंह, कालुदास, मानाराम मीणा, धनसिंह ढोला, भंवरसिंह, गुडिया माली, जगदीश सिंह, ज्योति कँवर, बाबूलाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े