चौराहा के फालना मार्ग स्थित प्रजापति कुंभकार छात्रावास में प्रजापति उत्पत्ति कथा का करेगी वाचन
-जालोर, बालोतरा होकर 18नवबंर को गुजरात के अमरैली करेगी शिरकत
– श्री सुरभी गौलोक महातीर्थ लोकपुण्यार्थ न्यास का 18नवबंर को होगा उद्घाटन समारोह
तखतगढ़ (पाली)। साध्वी बहुला गौपाल सरस्वती प्रजापति महाराज10 अक्टूबर को कस्बे के चौराहा के फालना मार्ग स्थित प्रजापति कुंभकार छात्रावास आएगी। वे तखतगढ़ प्रजापत कुंभकार समाज के तत्वावधान में प्रजापति उत्पत्ति कथा का वाचन करेगी। दो दिवसीय आयोजन को लेकर तखतगढ़ प्रजापत कुंभकार समाज तैयारियों में जुटा हुआ है। रात्री में भजन संध्या का आयोजन होगा। साध्वी के साथ बारवा निवासी एवं विहिप के जोधपुर प्रांत के गोरक्षा प्रमुख एवं राष्ट्रीय बजरंग दल लालभाई प्रजापत, महाबार बाडमेर जिला निवासी खेताराम घोड़ेला के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूदगी रहेगी।
तत्पश्चात दूसरे दिन वे जालोर जिले में प्रस्थान करेगी। वे जालोर से बालोतरा होकर साध्वी पुणे महाराष्ट्र जायेगी। तत्पश्चात वे मध्य प्रदेश का दौरा करेगी l साथ ही, उनका उतर प्रदेश व हरियाणा का भी दौरा रहेगा।साध्वी 18नवबंर को गुजरात के अमरैली श्री सुरभी गौलोक महातीर्थ लोकपुण्यार्थ न्यास का 18नवबंर को उद्घाटन समारोह शिरकत करेगी।
–गाय के घी के यज्ञ करने से तीन युगों के पापों से होगी है मुक्ति– भीलवाड़ा जिले के गलवा पंचायत के गंगापुर (रायपुर) की मूल निवासी एवं साध्वी बहुला गौपाल सरस्वती प्रजापति महाराज गायों के प्रति जागृति पैदा कर रही है। उन्होने बताया कि गायों के घी से किए गए यज्ञ से तीन युगों के पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही, उनका गौबर घरों को एंटीवायरस बचाव करता है। जिस घर पर में गाये पालते है।उन परिवारों में बीमारियां दूर रहती है। साध्वी के शिक्षा के सवाल पर कहा कि किसी साधू या साध्वी के शिक्षा के संबंध में खुलासा नही करना चाहिए। ऐसे में आध्यात्मिक जीवन में भेदभाव पैदा होता है।
विभिन्न राज्यों का दौरा प्रस्तावित– साध्वी जीवन अंगीकार करने के बाद बीते 113वर्षो से भारत को गाय राष्ट्र बनाने का प्रयास कर रही है। अब वे राजस्थान,गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, हरियाणा सहित अन्य प्रांतों मे जनजागृति को लेकर दौरा करेगी।
–8को राजकोट जाएगी– साध्वी बहुला गौपाल सरस्वती प्रजापति महाराज 8अक्टूबर को तीन बजे गुजरात के सौराष्ट जाएगी। रात्री आठ बजे जसदन राजकोट में रात्री विश्राम करेगी।
–इनका कहना है-हां, साध्वी बहुला गौपाल सरस्वती प्रजापति महाराज 10 अक्टूबर को कस्बे के चौराहा के फालना मार्ग स्थित प्रजापति कुंभकार छात्रावास आएगी।कपूराराम प्रजापत, प्रतिनिधि, प्रजापत कुंभकार समाज तखतगढ़।