Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमपुश्तैनी पट्टासुदा भूखण्ड पर अतिक्रमण कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट...

पुश्तैनी पट्टासुदा भूखण्ड पर अतिक्रमण कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट करने का आरोप

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच पत्रावली सीओ सुमेरपुर को की प्रेषित

तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के बाबा गांव निवासी एक दलित ने अपने पुश्तैनी पट्टासुदा भूखण्ड पर अतिक्रमण कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दलित ने एसपी कार्यालय में उपस्थित होकर सम्पूर्ण घटनाक्रम से अवगत करवाया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच पत्रावली सीओ सुमेरपुर को प्रेषित की है। पुलिस ने बताया कि बाबागांव निवासी गेनाराम पुत्र तोलाराम मेघवाल ने रिपोर्ट में बताया कि गांव की आबाद भूमि में पिता का आवंटन सुदा व पट्टाशुुदा एक भुखण्ड आया हुआ है। पट्टा ग्राम पंचायत बसन्त द्वारा 4दिसबंर 1975 को पिता तोलाराम के नाम बनाया हुआ है। पट्टा क्रमांक नम्बर 13470 है। पिता का आंवटन सुदा व पटटामुदा भुखण्ड बनाए 45 बाई 30 फीट अर्थात् 1350 वर्गफीट है। पिता अपने जीवनकाल से ही उक्त भुखण्ड की देखरेख करते आ रहे है तथा भुखण्ड मे जलाने की लकड़ियां व मवेशी बांधने के रूप में उपयोग व उपभोग करते थे। तत्पश्चात पिता तोलाराम की 1फरवरी 1989 को मृत्यू हो गई। बाद में वह कमाने के लिए गुजरात चला गया। तत्पश्चात वापस घर आया तो देखा कि गांव का ही भगाराम पुत्र सदाराम चौधरी निवासी बाबागांव ने पिता के पट्टाशुदा व आवंटनसुदा भुखण्ड पर कब्जा करने की नियत से व अतिक्रमण करने के इरादे से अन्दर रखे हुए सामान को खुर्द बुर्द कर दिया है तथा जलाने की लकड़िया भी गायब कर दी है। तब भगाराम को उक्त भूखण्ड पर नाजायज रूप से कब्जा करने हेतु ओलबा दिया तो उसने कहा कि भूखण्ड खाली पड़ा था। इसलिए मैंने कुछ दिनों के लिए उपयोग किया है। अब आप इस पर निर्माण कर सकते हो। तब उक्त भूखण्ड पर चार दीवारी बनाकर गेट लगाया। लेकिन, अब उसकी नियत में खोट आने के कारण व मेरे भाई धन्नाराम से मिलकर भगाराम वापस मुझे पुश्तैनी पट्टन्दा भुखण्ड में आने जाने हेतु बांधा पहुंचा रहा है। मेरे पट्टाशुुदा भूखण्ड पर भगाराम जोर जबरदस्ती कानून को हाथ में लेकर अतिक्रमण करना चाहता है। उक्त भूखंड को पिता को राज्य सरकार ने निःशुल्क आवासीय के लिए आंवटन किया है। आरोपी भगाराम चौधरी ने जातिगत गाली ग्लौच कर अपमानित किया। आरोपी ने उसके साथ मारपीट की।पाली एसी कार्यालय से प्राप्त डाक के बाद धारा 3(1)(एफ)(जी)(आर)(एस) 2(वीएं) एससी/एसटी एक्ट एंव 323,447,504 भादस का घटित होने पर मामला दर्ज कर जांच पत्रावली सीओ सुमेरपुर प्रेषित की है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े