तखतगढ़(पाली)। कस्बे के सुमेरपुर रोड़ स्थित श्री भूतेश्वर पीर समाधि स्थल पर ‘एक शाम भूतेश्वर पीर महाराज के नाम’ भजन संध्या का आयोजन सोमवार शाम को होगा। भजन संध्या को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।दरअसल, समाधी पर 58 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में तखतगढ़ एवं शिवगंज के रामीणा परिवार के सानिध्य में आयोजन होगा।नरसाराम रामीणा ने बताया कि भजन कलाकार सेदरिया के नरपतसिंह एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुतियां देगे।भजन संध्या को लेकर श्री भूतेश्वर पीर महाराज के समाधि स्थल एवं मंदिर को रंग रोगन एवं लाइट डेकोरेशन से पूरी तरह सजाया गया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।
58सालों से अनवरत है आयोजन- कस्बे के सुमेरपुर रोड़ स्थित श्री भूतेश्वर महाराज की समाधि पर 58 वर्षो से आयोजन का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी सोमवार को आयोजन होना प्रस्तावित है।