Monday, December 23, 2024
Homeशिक्षावातानुकूलित कंप्यूटरीकृत लाॅयब्रेरी' व 'उधान' का उद्घाटन कल

वातानुकूलित कंप्यूटरीकृत लाॅयब्रेरी’ व ‘उधान’ का उद्घाटन कल

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ में प्रतियोगियों के लिए ‘वातानुकूलित कंप्यूटरीकृत लाॅयब्रेरी’ व ‘उधान’ का उद्घाटन कल प्रस्तावित

– रात दिन जुटे पालिका के संवेदक

-जिला कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी के आने की संभावना

तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के चौहटा स्थित नगरपालिका के पुराने भवन के प्रथम तल पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे प्रतियोगियों के लिए नगरपालिका प्रशासन ने वातानुकूलित कंप्यूटरीकृत लाॅयब्रेरी का निर्माण करवाया है। वही, वार्ड संख्या 3 में पालिका ने पानी की टंकी के नीचे वेस्ट को बेस्ट थीम को लेकर उधान का निर्माण करवाया है। सोमवार को इनका उद्घाटन प्रस्तावित है। इनके उद्घाटन को लेकर पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत व ईओ नीलकमलसिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है। जिला कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी के आने की संभावना है।

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर कस्बे के संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के रंगमंच पर आयोजित समारोह में पालिकाध्यक्ष रांकावत ने नगर में एक लाॅयब्रेरी खोलने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद डेढ़ माह के भी कस्बे के चौहटा स्थित नगरपालिका के पुराने भवन के प्रथम तल पर लाॅयब्रेरी खोलने के लिए कार्य शुरू किया। दो दिनों में इंटरनेट मय 6वातानुकूलित (एसी)एवं सीसी कैमरा स्थापित करवाया जा रहे है। सोमवार सुबह तक जर्जर भवन को न्यू लुक में दिखेगा। नगरपालिका स्वयं का संचालन करेगी। तखतगढ़ पब्लिक लाॅयब्रेरी नामकरण दिया गया है। तखतगढ़ के अलावा पाली व जालोर जिले के प्रतियोगी अपने समय के अनुसार अध्ययन करने लिए पहुंचेगें। इनके अध्ययनत के लिए एक्सपर्ट भी मुहैया करवाने की कार्ययोजना है।

30प्रतियोगियों का बनेगा बैच – लाॅयब्रेरी में तीस प्रतियोगियों का एक बैच शुरू होना प्रस्तावित है। वे समय के अनुसार पंजियन करवा सकते है। युवक व युवतियों के अलग अलग समय के अनुसार बैच निर्धारित होगे। कुल 36 प्रतियोगियों कीी थीम को लेकर कार्ययोजना बनाई गई है। आवश्यकतानुसार 6और काॅउंटरों को भी शामिल किया जाएगा।

वार्ड संख्या 3 में उधान का निर्माण-वार्ड संख्या 3 में पानी की टंकी के नीचे पड़त भूमि को ‘वेस्ट इज बेस्ट’ कार्ययोजना को लेकर उधान बनाया जा रहा है। पानी की टंकी के पास सुबह घुमने के लिए वाॅकिग टेक भी बनाया जा रहा है। बच्चों के लिए झूल्लों के साथ हरी दूब भी बिछाई जा रही है। कस्बे के टास्कावावास मोहल्ले के अलावा चक्की गली, रामदेव गली के निवासियाें के बच्चों के लिए मुुख्य केन्द्र बनेगा। उधान का नामकरण अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी उधान का नामकरण होने की संभावना है

इनका कहना है– ये नगर की नई पीढ़ी के लिए कुछ नया करने के लिए अध्याय बनाया है। प्रतियोगियों को सुविधाएं मुहैया करवाना पहली प्राथमिकता है। पेमाराम माली, सहवृत सदस्य,नरगपालिका,तखतगढ़।

-ये नगर के लिए नवाचार है। नगर में पढ़ने वाले प्रतियोगियों को काफी फायदा मिलेगा। उपखंड अधिकारी ने इस नवाचार की सराहना की है। गजेन्द्रसिंह, प्रधानाचार्य, संघवी मंगीबाई बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तखतगढ़।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े