तखतगढ़ (पाली)। विधानसभा चुनाव चुनावों की तिथि घोषित होते ही सोमवार को आचार संहिता लग गई है। सुमेरपुर विभिन्न विधानसभाओ में 23 नवंबर को चुनाव होंगे। 3दिसम्बर को मतगणना होगी। आचार संहिता लगने के बाद नगरपालिका की टीमों ने चौराहा,पुराना बस स्टेण्ड,नागचौक,पादरली प्याऊ पर राजनैतिक पार्टी के पोस्टर व होर्डिंग्स हटाए गए। हालांकि पालिका ने द दिन पूर्व ही जगह-जगह लगे राजनैतिक पार्टियों के पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू की थी। सोमवार को टीमों ने लॉडर, लिफ्ट मशीन से पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाने की कार्रवाई की।
ये रहेंगा चुनाव का कार्यक्रम-
30 अक्टूबर (सोमवार)-अधिसूचना और नामांकन की शुरुआत
06 नवंबर (सोमवार)-नामांकन की आखिरी तारीख
07 नवंबर (मंगलवार)-
नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी
09 नवंबर (गुरुवार)-नाम वापसी की आखिरी तारीख
23 नवंबर (गुरुवार)-मतदान
3 दिसंबर (रविवार)-मतगणना
