Monday, December 23, 2024
Homeहलचल8 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राचार्य को...

8 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन 

सिरोही-( रमेश टेलर) सिरोही राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छत्राओ ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर को लेकर सोमवार को ज्ञापन सौपा

इस दोराम छात्र नेता प्रथम खत्री एवं ललित लखारा ने मुख्य मांगों को लेकर प्राचार्य को अवगत कराया, जिसमें वाणिज्य संकाय में कक्षा जर्जर अवस्था में पड़ा है जिसे दूसरे जगह शिफ्ट किया जाए। एवं विभिन्न फैकल्टी जिसमे अध्यापक नही हे, उनमें अध्यापक लगाया जाए जिससे नियमित विद्यार्थियों का अध्यापन जारी रहे ।
छात्र नेता हिम्मतमल छीपा ने बताया कि, महाविद्यालय में कैंटीन का उद्घाटन हो गया है लेकिन अभी तक कैंटीन प्रारंभ नहीं हुई है जिसे तुरंत प्रभाव से चालू की जाए। एवं पूर्व में विकास समिति के बजट से अरविंद पवेलियन के लिए आरो मशीन का प्रस्ताव पास किया गया था लेकिन अभी तक आरो मशीन अरविंद पवेलियन में नहीं लगाई गई है जिसे तुरंत प्रभाव से लगाया जाए ।
इस दौरान हितेषी रितु कुंवर देवड़ा, केतन माली , सिद्धार्थ आढ़ा , सोनल कुमारी , भारती, कुंजन रावल , हीना कुमारी , अंजली रावल , चिराग , वनीशा , विक्रम सिंह, कल्पेश लक्षकार, राहुल प्राडिया, उत्तम मेघवाल , भूमिका गोयल , कोमल राजपुरोहित , संतोष कुंवर , प्रेम कुमार साथ रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े