पालिका प्रशासन नगर में आमजन को नही दे पाए न्यौता
तखतगढ़ (पाली)। नगरपालिका प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को तखतगढ़ पब्लिक लाईब्रेरी एवं अवधेष चैतन्य ब्रहमचारी उधान का उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस उद्घाटन से पूर्व तखतगढ़ पब्लिक लाईब्रेरी एवं अवधेष चैतन्य ब्रहमचारी उधान को फूलों एवं गुब्बारों के अलावा रंगोली से सजाया गया।इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, ईओ नीलकमलसिंह, पार्शद एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष डाॅ चंदन गांधी, पार्शद देवाराम चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी देवल का साफा पहनाकर स्वागत किया।
तखतगढ़ पब्लिक लाईब्रेरी का फोटो खींचने से नही चुके उपखंड अधिकारी– सुमेरपुर उपखंड देवल ने तखतगढ़ पब्लिक लाईब्रेरी का फीता काटकर नगरपालिका के पुराने भवन के प्रथम तल पर तखतगढ़ पब्लिक लाईब्रेरी पहुंचे। जहां प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों के लिए बनाई गई लाईब्रेरी को देखकर स्वयं फोटों खीचने से नही चुके।
अवधेष चैतन्य ब्रहमचारी उधान को निहारा-कस्बे के टास्कावावास मोहल्ले में अवधेष चैतन्य ब्रहमाचारी उधान के उद्घाटन के बाद उपखंड अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने उधान को निहारने पहुंचे। जहां पौधों एवं झूल्ले आकर्षण का केन्द्र रहे। दो उद्घाटनों को लेकर पालिका प्रशासन नगर में आमजन को न्यौता तक नही दे पाए।ये देर शाम तक चर्चा का विषय रहा।
मंच पर किसी ने नही दिया संबोधन- पटवार भवन के बाहर उदघाटन समारोह के बाद संबोधन को लेकर मंच बनाया गया। ऐसे में उपखंड अधिकारी देवल एवं जनप्रतिनिधि मंच पर संबोधन तक नही दे पाए।