नेता प्रतिपक्ष सहित तीन पार्षदों ने संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर से शिकायत कर जताया विरोध
तखतगढ़ (पाली)। तखतगढ़ नगरपालिका प्रशासन ने चार सालों के भीतर दूसरी बार फिर निलामी पर रोक लगा दी है। नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष व पार्षद अन्नराज मेवाड़ा, पार्षद श्रीमती गीता देवी मीना एवं पार्षद सूरज वाल्मीकि ने संभागीय आयुक्त वंदना सिघवी से शिकायत क विरोध किया। इधर, इओ नीलकमलसिंह ने बुधवार से तीन दिनों तक होने वाली निलामी को आचार संहिता लागू होने पर आगामी आदेश स्थगित की है।
दरअसल, कस्बे के स्वामी विवेकानंद बस स्टेण्ड के बाहर नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक उपयोग में आने वाली फूटपाट भूमि एवं नाले के उपर भूमि की निलामी के विज्ञापन प्रकाशित किए। प्रकाशित विज्ञापन के बाद की निलामी को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित नही से कई पार्षद नाराज थे। नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष अन्नराज मेवाड़ा, श्रीमती गीता देवी मीना एवं सूरज वाल्मीकि ने संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी व जिला कलक्टर से शिकायत की थी।
– पालिका की 13दिसबंर 2019- नगरपालिका में 13दिसबंर 2019 को होने वाली निलामी को जोधपुर के संभागीय आयुक्त से शिकायत के बाद स्थगन आदेश जारी किया गया था। जबकि नगर पालिका बोर्ड द्वारा उक्त निलामी को निरस्त किया गया। नगर पालिका प्रशासन फिर से बोर्ड में बिना बैठक में प्रस्ताव पारित नही किया गया।
तखतगढ़ का बाजार रहा था बंद- 13दिसबंर 2019 को नगरपालिका द्वारा निलामी को लेकर नगरवासियों एवं व्यापारियों में काफी आक्रोश दिखा था। तब व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्य बाजार में जाजम बिछाकर विरोध दर्ज किया था।
–इनका कहना है-बुधवार से बोर्ड में प्रस्ताव पारित नही करके गुपछुप तरीके से निलामी करवाना अनुचित था। संभाागीय आयुक्त वंदना सिंघवी व जिला कलक्टर को मैने एवं पार्षद सूरज व श्रीमती गीतादेवी के हस्ताक्षरयुक्त शिकायत सौपकर विरोध दर्ज करवाया। इओ नीलकमलसिंह ने आगामी आदेश तक निलामी की स्थगित की है। अन्नराज मेवाडा, पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष, नगरपालिका तखतगढ़।