–तीन दिन पूर्व बस स्टेण्ड के पास सीसीटीवी में दिखे फुटेज
तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के खेड़ावास निवासी किशोर के घर से अचानक गायब होने के मामले में तीसरे दिन भी कोई भी सुराग नही लगा है।इधर, परिजनों को रो रोकर बुरा हाल ही है। इधर, सोमवार शाम को 4बजकर5मिनट पर स्वामी विवेकानंद बस स्टेण्ड के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज दिखा है। पुलिस ने बताया कि कस्बे के खेड़ावास मोहल्ले निवासी कैलाश कुमार सुथार पुत्र पुनाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि वह परिवार सहित तखतगढ में रहता है। उनका बड़ा पुत्र पुष्कर सुथार 16 साल, जिसकी जन्म तिथि 23सितबंर 2007है। जो अभी सीएलजी स्कूल सुमेरपुर (कोलीवाडा) में कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत है। सोमवार को स्कूल बस खराब होने पर घर पर ही था। जो स्कूल नहीं गया। दिन में करीब 4 बजे के आस-पास पुष्कर घरपर ही था। रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नि एवं पुत्री घर पर ही थी। तब पुत्र पुष्कर घर वालो को बिना बताये कही पर चला गया। जो काफी देर सांय तक घर पर नहीं आया। तब आस-पस में खोजबनीन की। कोई पता नही चला।उसका ब्लू कलर का शर्ट, ग्रे कलर का बरमुड़ा व सफेद कलर के शूज पहने हुए है।पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 363 भादस में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।