तखतगढ़(पाली) जिले के सुमेरपुर पुलिस थाने के एसआई के सरकारी क्वार्टर से शराब बरामदगी मामले में पुलिस अधी अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने शनिवार को दो कांस्टेबल दशरथ सिंह पुत्र गोविन्दसिंह एवं पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमपाल के विरूद्ध गम्भीर आरोपों की विभागीय जांच कार्यवाही प्रस्तावित है। राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण एवं नियंत्रण अपील) रूल्स 1958 एवं संशोधित नियम 1988 के नियम 13 के तहत प्रद शक्तियों को प्रयोग करते हुए दोनो कांस्टेबलों को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
ये था मामला-जिले के सुमेरपुर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश जीनगर के क्वार्टर पर शराब की पुलिस कांस्टेबल की सूचना पर पाली रेंज आईजी राघवेन्द्र सुहास के निर्देश के बाद सीओ शिवगंज विवेक सिंह ने दबिश दी। जहां उनकी मौजूदगी में क्वार्टर में बने स्टोर रूम की जांच की तो उसमें 11 पेटी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब मिली थी। जिसमें से 9 पेटी पैक थी और 2 पेटी खुली थी। इस पर पूछताछ में सब इंस्पेक्टर प्रकाश जीनगर ने 9 अक्टूबर को पकड़ी गई शराब की खेप में से यह शराब होने की बात कही। उन्होंने यह अवैध रूप से अपने क्वार्टर में रखी हुई थी और उसे जब्त भी नहीं बताया। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें गुरुवार देर रात को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई और अवैध शराब को जब्त किया गया।