भाद्राजून । विज्ञान व प्रोधोगिकी विभाग राजस्थान द्वारा आयोजित सम्भाग स्तरीय विज्ञान नाटक उत्सव प्रतियोगिता में जालोर टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जालोर जिले का प्रतिनिधित्व अमर ज्योति स्कूल भाद्राजून की नाटक दल ने किया। संस्था प्रधान हनुमान सिंह बिठू ने बताया जोधपुर स्थित साइंस पार्क में आयोजित प्रतियोगिता में मार्गदर्शक शिक्षक शेलेन्द्र पूरी के निर्देशन में अरविंदसिंह भाटी के नेतृत्व में श्रीअन्न एक श्रेष्ठ आहार विषय पर नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें विज्ञान थीम के साथ जालोर के गैर नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर वाह वाही बटोरी। वही नाटक टीम में महिपाल चौधरी, श्रवण देवासी, भावेश देवासी, सोनू सिह व हर्षित माली ने भाग लिया। नाटक दल के पुनः विद्यालय पँहुचने पर विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया।