भाद्राजून। राउमावि भाद्राजून में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली, वादविवाद, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित शिक्षकों ने लोकतंत्र में वोट के महत्व पर प्रकाश डाला तथा आगामी चुनाव मे लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए संकल्प लिया। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं को बीएलओ या वोटर हैल्पलाईन न. ऐप द्वारा नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुंदर कक्षा 12वी, द्वितीय स्थान दीपा 12वी, सागर 12वी ने प्राप्त किया। वही महन्दी प्रतियोगिता खुशबू बानू 11वी ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान नीतूश्री कक्षा 11वी, तृतीय स्थान नारायणी कक्षा 10वी, वादविवाद में प्रथम जीया वैष्णव व तृतीय पूनम, चित्रकला प्रतियोगिता में मनीषा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय की ओर से पुरस्कार दिया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डूंगर राम, प्रभारी प्रीति चौहान, प्रवीण कुमार, अर्चना दीक्षित, जेवर राम, राजेंद्र कुमार सोमोता, रामधन गुर्जर सहित शिक्षक मौजूद रहे।