तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के जिला पाली-जालोर सरहद पर दो बाइकों की टक्कर से महिला समेत दो जने घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस से उन्हे उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला सवार को रेफर किया गया।सूचना पर पुलिस भी पहुंची। जानकारी के अनुसार के जालोर जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के जोड़ा निवासी रेखाा देवी अपने पति रमेशकुमार मीना, जो दो बच्चे को तखतगढ़ में उपचार के बाद घर लौट रहे थे। तभी सेदरिया प्याउ के पास तखतगढ़ निवासी राजू पुत्र पोमाराम ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रेखा एवं राजू घायल हो गए।सूचना पर 108 एम्बुलेंस के इएमटी प्रेमकुमार एवं पायलट रणछोड़ मीना मौके पर पहुंचे।