तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती सांडेराव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक वार्ड बॉय अपने कमरे ही फंदा लगा दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। रिपोर्ट में भाई ने मृतक अपनी पत्नी से परेशान होना सामने आया है। पुलिस के अनुसार सांडेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत वार्ड बॉय भंवरलाल सरगरा ने शुक्रवार देर रात को अपने कमरे ही फंदा लगा लिया। शनिवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया। परिजनों ने जोर जोर से आवाज लगाई। बाहर नहीं आने पर मामला संदिग्ध लगा।परिवार के लोगों ने कमरे में जाकर देखा। वह फंदे पर झूलता मिला।परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना को लेकर मृतक के भाई गणेश राम सरगरा ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि मृतक अपनी पत्नी से परेशान था। मृतक की पत्नी पीहर में निवासरत है। पत्नी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।