आहोर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आहोर। थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर 609 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही तस्करी में प्रयुक्त वाहन बोलोरो पिकअप ट्रोला को जब्त किया है।
जालौर पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशानुसार जिले में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्य नजर चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान के तहत एएसपी रामेश्वर लाल, डीएसपी मुकेश चौधरी के सुपरविजन में आहोर थानाधिकारी चंपाराम मय पुलिस जाब्ता द्वारा छिपरवाड़ा सरहद में नाकाबंदी के दौरान अभियुक्त करणा राम पुत्र भीकाराम देवासी पांडगरा व वजाराम पुत्र बलाराम देवासी बुडतरा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 609 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन बोलोरो पिकअप ट्रोला को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्रवाई में ये पुलिस की टीम –
थानाधिकारी चंपाराम, हेड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल महेश कुमार, सुरेश, रमेश कुमार, जितेंद्र कुमार, वाहन चालक शिवराज ।