आहोर। ग्राम पंचायत उम्मेदपुर के अधीन बेदाना खुर्द में नवरात्रि प्रोग्राम पर गरबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है
ग्राम वासी रमेश कुमार बेदाना ने बताया कि हर वर्ष की भांति नवरात्रि प्रोग्राम में हर दिन अलग अलग देवी देवताओं की वेशभूषा में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है वहीं महिलाओं, बालिकाओं द्वारा विशेष वेशभूषा धारण कर में गरबा नृत्य,नाटक, सामाजिक व धार्मिक नाटक आयोजित एक ग्रामीणों का मनोरंजन किया जा रहा है। वहीं हर दिन माताजी मंदिर के दरबार में विभिन्न प्रकार चढ़ावें की बोलियां बोली जाती है तथा विशेष वेशभूषा व बेस्ट गरबा नृत्य करने पर पुरस्कार भी दिया जा रहा है, वहीं भामाशाहों के द्वारा भी हर समय सहयोग भी किया जा रहा है
इस मंडल कार्यकारिणी में दोलतराज, कमलेश कुमार मीणा,
शंभु राम, रामचंद्र, भीमाराम, भुराराम, पुराराम, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे
बेदाना खुर्द में नवरात्रि प्रोग्राम पर गरबा महोत्सव परवान पर
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -