आमजन से चुनाव में बिना भय निडर होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील
भाद्राजून। विधानसभा चुनाव को लेकर कस्बे समेत भाद्राजून पुलिस थाना क्षेत्र के गांवों में सोमवार को पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक मुकेश चोधरी, बीएसएफ प्रभारी राजीव रंजन कमांडर व पुलिस जाब्ता भाद्राजून की अगुवाई में थाना क्षेत्र के गांवो में विधानसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैगमार्च में आमजन से चुनाव में बिना भय निडर होकर अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र में भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर एएसआई जेठाराम, स्थानीय प्रशासन से रेवेन्यू इंस्पेक्टर नरेन्द्रसिंह बालोत, एएसआई अखाराम, हेडकॉस्टेबल मोहनलाल, भागीरथ कुमार, सुरेश डूडी, विजयकुमार, तपेंद्र सिंह सहित पुलिस व बीएसएफ के जवान मौजूद रहे।