–निवर्तमान नगर कांग्रेस अध्यक्ष के भाई व कार्यकर्ता के पिता के निधन पर दी श्रद्धांजलि
तखतगढ़ (पाली)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भूराराम सीरवी सोमवार शाम को तखतगढ़ पहुंचे।वे निवर्तमान नगर कांग्रेस अध्यक्ष गणेश सुथार के भाई भंवरलाल सुथार व कांग्रेस कार्यकर्ता बरकत सिलावट के पिता खाजू खां सिलावट के निधन पर उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिला निवर्तमान मंत्री तगाराम हीरागर,खीमाराम मेघवाल,रमेश माली सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व सीरवी ने पाली व जालोर जिला सरहद पर पुखराज पाराशर के जन्मदिवस हार्दिक बधाई दी।