– ईनाम देकर कर रहे पुरस्कृत
तखतगढ़(पाली)। पावा गांव में प्रवासियों के सहयोग से गरबा स्थल पर लापसी का वितरण किया गया। वही,ईनाम देकर पुरस्कृत कर रहे है। दरअसल,5 -6 साल से पावा में नवरात्रि के आयोजन पर ग्रामीणों की अरूचि थी। गांव के कांतिलाल ने आगे होकर ऑनलाइन पेमेंट इकट्ठा करके गांव में नवरात्रि चालू करवाने में योगदान देकर भामाशाहों को प्रेरित किया।ऐसे में ईनाम भी बंटवाने के लिए गांव के भामाशाह द्वारा गांव में लापसी बनाकर प्रसाद के रूप में वितरण की गई।
नवरात्रि में पहली बार पावा में सार्वजनिक स्थल पर उत्साह दिखा। युवा मित्र मंडल पावा के कार्यकर्ता कांतिलाल घांची, प्रकाश माली, मदन प्रजापत,अर्जुन सिंह चारण, भीखाराम चौधरी, भरत गोस्वामी पुजारी आदि का सहयोग बना हुआ है।गांव के भामाशाह द्वारा जो इनाम घोषणा की थी। वह सब इनाम आ गए है।सोमवार शाम को इनाम वितरित किया जाएगा।
–प्रत्येक नृत्य करने वाली प्रतिभा को मिलेगा ईनाम- पावा गांव में प्रत्येक नृत्य करने वाली प्रतिभा को ईनाम मिलेगा।प्रत्येक को एक स्टील की प्लेट, एक स्टील का गिलास, एक मेहंदी का कोण, एक बिंदी व एक नाखून पॉलिश दिया जाएगा।l