–साण्डेराव फोरलाईन पर बडा हादसा
तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती सांडेराव से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को ट्रेलर ने भेड़-बकरियों को कुचला दिया। मौके पर 19भेड़ों की मौत हो गई।जबकि 28 भेड़ घायल हो गई।सूचना पर विधायक जोराराम कुमावत भी पहुंचे। जानकारी के बाद ग्रामीण स्तब्ध रह गए।दरअसल,साण्डेराव निवासी जोगाराम देवासी सोमवार को सांडेराव से रेवड़ लेकर रवाना हुआ।मामाजी मंदिर के पास ट्रेलर ने भेड़-बकरियों को कुचल दिया।हादसें में 19भेड़ों की मौत हो गई।28 भेड़ घायल हो गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।