तखतगढ़ में 25अक्टूबर को होगा महा पड़ाव
तखतगढ़(पाली)।किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर- आहोर के तत्वावधान में तखतगढ़ में 25अक्टूबर को किसानों के महापड़ाव को लेकर पाली के जवाई कमांड के गांवो में न्यौता देने का क्रम जारी है। सोमवार को अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह गलथनी,महासचिव नरपत सिंह मदेरणा व कल्याणसिंह खिवान्दी आदि किसानो ने जिले के गांवो का तूफानी दौरा कर किसान महापड़ाव तखतगढ मे आने का आह्वान किया है। समिति के पदाधिकारियों ने दुजाना, सांडेराव, खिमाड़ा, कोसेलाव ,हिंगोला, पावा 2 बजे,गुडीया, गोगरा
गांवो में किसानों की बैठके ली।किसानों ने कहा कि इस साल सारे बांध भरा हुआ है।बावजूद किसानों को सिचांई के पाण का पानी प्रशासन कम दे रहा है।इस मौके पर रघुवीरसिंह बिसलपुर, तेजसिंह रसियावास, अजयपाल सिंह वेदाना,लक्ष्मणसिंह बांगडी,रतन चौधरी,भवानीसिंह आदि किसान मौजूद रहे।
इनका कहना है- जवाई का पानी 5000एमसीएफटी की मांग को लेकर25को तखतगढ़ में महापड़ाव का आयोजन रखा गया है।कमांड के गांवों से किसान तखतगढ़ आएगें।नरपतसिंह मदेरणा,महासचिव,किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर- आहोर।