दो दिन पूर्व बलाना के पास जीप पलटने का मामला
तखतगढ़ (पाली)। दो दिन पूर्व बलाना गांव के चापरिया नाडी के पास नील गाय आने से अनियंत्रित जीप के पलटी खाने से एक बुजुर्ग की मौत के मामले में सवार की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इधर, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि दुजाना निवासी बालाराम पुत्र बदाराम कुमावत ने रिपोर्ट पेशकर बताय ाकि 21अक्टूबर को 3 बजे तखतगढ से वह व सुश्री भावना, श्रीमति संतोष, श्रीमति नथुदेवी, सुश्री नेहा कुमारी, सुश्री इन्द्रा, चालक जसाराम व हटाराम जीप में बैठकर तखतगढ से दुजाना जा रहे थे। वक्त करीब साढ़े तीन बजे बलाना के पास नील गाय के आने व मोड होने के कारण जीप का संतुलन बिगड़ने से पलटी खाने से जीप में अन्दर बैठी सवारीया के चोटे आई व दुजाना निवासी हटाराम देवासी के गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गई।घटना के दौरान जीप चालक जसाराम द्वारा तेज गति व लापरवाही से चलाने से हुई है।पुलिस ने धारा 279, 304ए आईपीसी में मामला दर्ज कर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल जगदीश विश्नोई के हवाले किया गया। पुलिस ने मृतक हटाराम के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया है।