–नही हुआ मामला दर्ज
-तीसरे दिन वायरल वीडियो से मामले ने पकड़ा तूल
तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के गुड़िया-बलाना निवासी एक बेवा ने उसके घर से अनधिकृत रूप से जबरन घुसकर डिस्काॅम की टीम द्वारा मारपीट करने एवं लज्जा भंग का आरोप लगाया है।सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इधर, मामले में तीसरे दिन भी बेवा का मामला दर्ज नही हो पाया है। इस संबंध में थाना प्रभारी कैलाशदान ने बताया कि मामले में पीड़िता की रिपोर्ट मिली है। बेवा ने बताया कि पति की स्वाइन फ्लु से मृत्यु हो चुकी है। मेरे परिवार के गुजारा के लिए मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना से पेंशन मिल रही है। जिससे उसका गुजारा चलाती है।उसके नाम से बिजली विभाग का कनेक्शन ले रखा है। नियमित बिल जमा करवा रही है। 23अक्टूबर शाम 4.30 बजे वह घर पर काम कर रही थी। अचानक उनके मकान पर ऊपर से एक बिजली वाला घर में अनाधिकृत घूम कर करीब पाँच व्यक्ति गोट को धक्का मारकर अन्दर घुसे।उन्होने कहा कि अन्दर कैसे आये हो।उन्होने चारों ओर से घेर लिया। एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दी। इस दरम्यान आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़े। नीचे गिराकर बेईज्जत करने लगे। इस मौके पर उसके जेठ व जेठानी भी पहुंचे।