देवी देवतीओ के स्वांग धर किया गरबा नृत्य
तखतगढ़ (पाली)।कस्बे के बलाना मार्ग स्थित मंडोवर भेरूजी मंदिर प्रागंण में दो दिवसीय नवरात्र महोत्सव के तहत बुधवार को दूसरे दिन गरबा नृत्य का आयोजन किया गया।
गरबा नृत्य में तलोड़ा,चेराउ एवं बागोड़ा के कलाकारों के नृत्य से गुजरात की संस्कृति झलकी। मंदिर के भक्तराज वीसाराम प्रजापत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी दो दिवसीय आयोजन को लेकर पाली,जालोर,बाड़मेर सहित आस-पास क्षेत्र दर्शनार्थियों ने हिस्सा लिया।इस महोत्सव को लेकर मंदिर को आकर्षक एवं रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया।मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है।
मंगलवार रात को भजन संध्या-
24अक्टूबर को भजन संध्या का आयोजन रखा गया। दशहरें की शाम को एक शाम मंडोवर भेरूजी के नाम आयोजित भजन संध्या में कोसेलाव के संत कन्हैयालाल एण्ड पार्टी अपनी प्रस्तुतियां दी।