किसान संघर्ष समिति ने किसानों को बुलाने के लिए अपील जारी की
तखतगढ़ (पाली)।बुधवार से तखतगढ़ में किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर के तत्वावधान में आयोजित महापड़ाव के बाद किसानों ने बलाना मार्ग पर मंडोवर भेरूजी मंदिर के बाहर रात्री विश्राम किया है। वहीं तखतगढ़ व्यापार संघ की बुधवार रात को बैठक का आयोजन रखा गया। बैठक में व्यापारियों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया कि गुरूवार को दोपहर 12बजे तक बाजार बंद रखा जाएगा। व्यापारी किसान महापड़ाव में शिरकत करेगे।
किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने किसानों से शिरकती की अपील जारी की-किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी ने बुधवार शाम को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वीडियो जारी कर किसानों से शिरकती की अपील जारी की।अपील में कहा कि इस वर्ष जवाई लबालब भरा है।ऐसे में किसानों को 5000एमसीएफटी पानी नही मिला तो भविष्य में बाँध से पानी नही मिलेगा।