–बुधवार रात्रि को व्यापार संघों ने की थी घोषणा
-तखतगढ़ किसान महापड़ाव
तखतगढ़(पाली)। चुनाव आचार संहिता और धारा 144 का हवाला देखकर प्रशासन की ओर से जवाई जल बंटवारा में 5000 एमसीएफटी पानी की मांग को लेकर किसानों की ओर से बुधवार को किए गए पड़ाव के तहत तखतगढ़ के दुकानदारों एवं व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर मंडोवर भेरुजी मंदिर महापड़ाव स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
बुधवार रात को तखतगढ़ व्यापार संघों ने बैठकें लेकर गुरूवार दोपहर 12बजे तक किसानों के समर्थन में बाजार बंद रखने का निर्णय किया। इधर, मंडाेवर भैरूजी मंदिर के समीप महापड़ाव में सुबह 9 बजे तक प्रशासन की ओर से कोई भी न्यौता नहीं दिया गया है।किसानों का कहना है की जवाई जल बंटवारे को लेकर संभागीय आयुक्त गुरुवार 10 बजे तक बातचीत के लिए तैयार है त वे दुजाना की तरफ कूच नही करेगे।अन्यथा उनको मजबूर होकर कूच करना पड़ेगा।तखतगढ़ के मुख्य बाजार, पुराना बस स्टैंड, नागचौक, स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड,चौराहा, पादरली प्याउ की दुकानें व प्रतिष्ठान बंद है।
इनका कहना है -प्रशासन की ओर से अभी तक कोई बातचीत के लिए सूचना नहीं आई है। 11 बजे बाद दुजाना की तरफ कूच करेंगे। उमाशंकर मुदड़ा, महामंत्री,किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर।