Monday, December 23, 2024
Homeप्रशासनस्वीप कार्यक्रम के तहत मेहंदी प्रतियोगिता में झलका उत्साह

स्वीप कार्यक्रम के तहत मेहंदी प्रतियोगिता में झलका उत्साह

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ (पाली) ।समीपवर्ती बसंत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ईएलसी प्रभारी हस्तीमल सेन ने बताया कि बसंत ग्राम में कम मतदान होने के कारण मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने और प्रवासी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है‍।इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंत में छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मेहंदी प्रतियोगिता के तहत मेहंदी रचाने में बसंत, आओ ग्राम में मतदान करो गांव में विकास करो गांव का जैसे स्लोगन लिखकर के लोगों पर एक विशेष संदेश पहुंचा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीएलओ सोहनलाल बीएलओ सुनील कुमार ने शानदार योगदान दिया साथ ही, इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान को पारितोषिक दिया जाएगा। जिसका चयन जरी के माध्यम से किया गया। जिसमें बनकेश कटेवा, महावीर सिंह योगी, अर्जुन कुमार जीनगर एवं नरोत्तम लाल ठाकुर ने भी योगदान दिया। बसंत गांव के स्वीप प्रभारी एवं ईएलसी प्रभारी हसीमल सेन ने नीत नए-नए प्रयास करके बसंत के प्रवासियों को अबकी बार अपनी जन्म भूमि में मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भी लोगों पर तक संदेश पहुंचा रहे हैं।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े