Tuesday, December 24, 2024
Homeराजस्थान चुनाव 2023भारतीय जनता पार्टी की तीसरी लिस्ट जारी, 58 उम्मीदवारों को उतारा चुनावी...

भारतीय जनता पार्टी की तीसरी लिस्ट जारी, 58 उम्मीदवारों को उतारा चुनावी मैदान में

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी हैं | बीजेपी की तीसरी लिस्ट में कुल 58 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा हैं | तीसरी सूची के साथ 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में बीजेपी ने 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं| हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दर्शन सिंह गुर्जर और सुभाष मील को भी टिकट दिया गया है. ये दोनों एक दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे | बीजेपी ने करौली से दर्शन सिंह गुर्जर को मैदान में उतारा है तो वहीं खंडेला से बीजेपी ने सुभाष मील को मैदान में उतारा है
वहीं बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 83 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था | इस बार पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ की सीट बदल दी है | उन्हें चूरू की बजाय तारानगर सीट से मैदान में उतारा गया है | दो मौजूदा विधायकों के टिकट रद्द कर दिए गए है | पार्टी ने चित्तौड़ से चंद्रभान सिंह और सांगानेर से अशोक लाहौटी को मैदान में नहीं उतारा है | भैरो सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़ से टिकट दिया गया है, जबकि इससे पहले उनके विधानसभा क्षेत्र से टिकट काटकर दीया कुमारी को दिया गया था | वहीं, प्रदेश महासचिव भजनलाल शर्मा को सांगानेर से टिकट दिया गया है |
देखिए, उन्हें यहां से टिकट मिला है
सादुलशहर से गुरवीर सिंह बराड़, करणपुर से सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, सूरतगढ़ से रामप्रताप कासनिया, खाजूवाला से डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, कोलायत से पूनम कंवर भाटी, सादुलपुर से सुमित्रा पूनिया, पिलानी से राजेश दहिया, खेतड़ी से धर्मपाल गुर्जर, सीकर से रतनलाल जलधारी। खंडेला से सुभाष मील, विराटनगर से कुलदीप धनखड़, जमवा रामगढ़ से महेंद्रपाल मीना, हवामहल से बाल मुकुंद शर्मा, किशनगढ़ बास से रामहेत सिंह जाटव, बहरोड़ से जसवंत सिंह यादव, रामगढ से जय आहूजा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, कठूमर से बन्नाराम मीना। रमेश खिंची, कामां से नक्षम चौधरी, नदबई से जगत सिंह, बयाना से बच्चू सिंह बंशीलाल, बसेड़ी से सुखराम कोली, करौली से दर्शन सिंह गुर्जर, सरदारपुरा से डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, जोधपुर से अतुल भंसाली, लूनी, जैसलमेर से जोगाराम पटेल। छोटू सिंह भाटी, गुढ़ा मालानी से केके बिश्नोई, भीनमाल से पूराराम चौधरी, वल्लभगढ़ से उदयलाल डांगी, केशवरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल, रामगंज से मदन दिलावर और बारां अटरू से सारिका चौधरी को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े