सिरोही ।( रमेश टेलर) कोतवाली थाना क्षेत्र के रीको क्षेत्र में स्थित एक कृषि कुएं पर कुएं के मालिक पर पशुपालक ने हमला कर दिया।
लोगो ने बताया कि कृषि कुएं की जमीन पर जबरदस्ती भेड़ बकरियां को ले जाने के दौरान कुए के मालिक गणेश घाची ने विरोध किया तो पशुपालक ने उस पर हमला कर दिया।
पशुपालक द्वारा ताबड़तोड़ हुए हमले में कुआ मालिक के सिर में गंभीर चोटें लगी और घायल को लहूलुहान अवस्था में स्थानीय लोग जिला अस्पताल लेकर पहुचे इस दौरान आस पास के लोगो ने हमलावर पशुपालक को पकड़ लिया और पशुपालक के साथ जमकर मारपीट करते हुए पशुपालक को भी घायल कर दिया वही सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची और घटना की जानकारी में जुट गई… दोनों घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।