तखतगढ़(पाली)। कस्बे के नागचौक में पारस घांची के नोहरे के पानी के टांके से शनिवार शाम को स्नेक कैप्चर संजय वाल्मीकि व पार्षद सूरज वाल्मीकि ने सर्प के जोड़े को निकालकर जंगल में छोड़ा है। दरअसल,पार्षद पारस घांची के नोहरे में होटल मालिक ने बाल्टी भरने गए। बाल्टी में एक सर्प दिखा।मौके से भाग निकले बाहर लोगो को अवगत करवाया। सर्प का जोड़ा देख नगरवासी हतप्रभ रह गए।सूचना पर सर्प के जोड़े को देखने के लिए मौहल्ले वासी उमड़े। सर्प के जोड़े को शनिवार शाम को टांके से स्नेक कैप्चर संजय वाल्मीकि व पार्षद सूरज वाल्मीकि ने सर्प के जोड़े को निकालकर जंगल में छोड़ा है।
दिखा फोटो खिंचने का क्रेज-इस मौके पर सर्प के जोड़े को डिब्बा में बंद करने के बाद फोटो खींचने क्रेज दिखा।