तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के होली चौक स्थित चौंदरा माता मंदिर में पृथ्वीसिंह ने त्रिकमदास महाराज आश्रम के युवाचार्य अभयदास महाराज की निश्रा में दीपावली के त्यौहार के उपलक्ष्य में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। दरअसल, पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व.शेर सिंह के पौत्र पृथ्वीसिंह ने अपनों के संग अनूठी दीपावली मनाने व खाद्य सामग्री के वितरण को लेकर युवाचार्य से चर्चा की। ऐसे में दीपावली के पवित्र त्यौहार को देखते हुए दैनिक हितों की आपूर्ति को लेकर खाद्य सामग्री वितरित की। इस मौके पर पार्षद लक्ष्मण घांची, तलसाराम परमार आदि मौजूद रहे।