33सालों से पुलिस को खाना बनाकर खिला रहा है लांगरी
तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती गोगरा निवासी व तखतगढ़ पुलिस थाने में कार्यरत लांगरी मोतीलाल देवासी के लिए दीपोत्सव का त्यौहार खुशियां लेकर आया है। 33साल से पुलिस को खाना बनाकर खिलाने वाले लांगरी को पहली बार पुलिस थाना प्रभारी कैलाशदान सहित स्टाफ ने बोनस के रूप में 50हजार100 की नकदी, चांदी का सिक्का व मिठाई सौंपी। तखतगढ़ पुलिस ने नवाचार करते हुए उसे साफा पहनाकर बहुमान किया है। दरअसल, 1991 में तखतगढ़ थाने में मैस में खाना बनाने के लिए मोतीलाल देवासी को लगाया। उसके बाद उसे लांगरी के पद पर कार्य करने का सिलसिला अनवरत रूप से जार है। रविवार को थाना प्रभारी कैलाषदान चारण, सहायक उप निरीक्षक षेशाराम चैधरी, हैड कांस्टेबल रविन्द्रकुमार, पदमाराम,मकसूद खां,जगदीष विष्नोई के अलावा चाणौद एवं कोसेलाव चैकी स्टाफ नेे बोनस के रूप में 50हजार100 की नकदी, चांदी का सिक्का व मिठाईार सौंपी। तखतगढ़ पुलिस ने साफा पहनाकर बहुमान किया है। पुलिस स्टाफ के बोनस राषि पाकर गद्गद् हो उठा।
इनका कहना है-मै वर्ष 1991 से पुलिस थाने में लांगरी का कार्य कर रहा हू।पूर्व में भी बोनस के रूप में राशि तो मिली थी। लेकिन, 50हजार 100 एवं चांदी का सिक्का पहली बार दिया है। मोतीलाल देवासी, लांगरी, पुलिस थाना तखतगढ़।