प्रसिद्ध गायक कलाकार छोटूसिंह रावणा सहित अन्य कलाकार देगें प्रस्तुतियां
-भूमि के निर्माण स्थल की कनवेजन पत्रावली का प्रोसेज अंतिम चरण में
-शाम को कुंदेश्वर महादेव मंदिर में आयोजन को लेकर नगरवासियों की बैठक प्रस्तावित
-माइक से नगर मे करवाई सूचना,
तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के उलालिया मार्ग स्थित प्रस्तावित भारत माता की मूर्ति स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन 26नवंबर को भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। इस महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
शाम को प्रसिद्ध गायक कलाकार छोटूसिंह रावणा, अनिल नागौरी एवं हेमराज सहित अन्य कलाकार प्रस्तुतियां देगें। दरअसल, कस्बे के हनुमान गली स्थित त्रिकमदास महाराज समाधी स्थल के तत्वावधान में बीते वर्ष पांच दिवसीय महोत्सव के तहत तखतगढ़ में प्रस्तावित भारत माता स्थल शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इस स्थल पर इस वर्ष भी महंत निर्भयदास महाराज, साध्वी ज्ञानदास महाराज एवं युवाचार्य एवं संयोजक अभयदास महाराज ने मूर्ति स्थल पर महोत्सव के आयोजन की कार्य योजना तैयार की है। हालांकि चुनावों को देखते हुए 26 नवंबर शाम भजन संध्या का आयोजन का ही निर्णय किया है। इस कार्यक्रम को लेकर कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं स्पीकर ओम बिड़ला के आने की संभावना है।
–फले चुंदड़ी का होगा आयोजन– 26 नवम्बर की शाम पांच बजे से लेकर रात 10बजे तक फलें चूंदड़ी का आयोजन रखा गया है।
–शाम को कुंदेश्वर महादेव मंदिर में आयोजन को लेकर नगरवासियों की बैठक प्रस्तावित- भारत माता मूर्ति स्थल पर भारत माता उत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार शाम आठ बजे कुंदेश्वर महादेव मंदिर में आयोजन को लेकर नगरवासियों की बैठक प्रस्तावित है। भारत माता उत्सव के उपलक्ष्य में नगरवासियों को न्यौता देने के लिए माइक से नगर मे सूचना करवाई है।
–भूमि के निर्माण स्थल की पत्रावली कनर्वेजन का प्रोसेज अंतिम चरण में– अभयदास महाराज ने बताया कि भारत माता मूर्ति स्थल पर सबसे उंची मूर्ति निर्माण से पूर्व कृषि भूमि थी। पत्रावली कनर्वेजन का प्रोसेज अंतिम चरण में चल रहा है। पत्रावली कनर्वेजन के बाद निर्माण का कार्य शुरू होने की संभावना है।