जावाल बरलूट सड़क मार्ग पर घटी घटना एक महिला की हुई मौत
बम्प पर न कोई कलर न कोई रेडियम लाईट
सिरोही रमेश टेलर
सिरोही कालन्द्री सड़क मार्ग हमेशा चर्चा का विषय बन हुआ है। पहले सड़क बनते ही जगह जगह से टूटने के कारण सम्बंधित विभाग के कार्य शैली पर प्रशन चिन्ह लगाते रहे, अब सड़क को जगह जगह रिपेरिंग करने के बाद इस पर बानाये गये बम्प मौत के बम्प साबिधत हो रहे, इस सड़क पर दीपावली के कुछ दिनों पहले बानाये बम्पो पर कोई कलर या रेडियम लाइट नही लगाने से आये दिन इन बम्पो पर हादशे हो रहे है। रोज एक न एक बम्प पर घटना हो रही है जिस से वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं… तो आज मंगलवार को ही घटना में एक महिला की मौत हो गई, यह घटना जावाल बरलूट सड़क मार्ग पर सारणेश्वर जी मोड़ पर बने बम्प पर बाइक सवार के पीछे बैठी महिला के गिरने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जिस के शव को जावाल की मोर्चरी में रखवा गया जहां शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया जायेगा।
आये दिन हो रही घटनाओं को ले कर आखिर जवाबदेही किसकी है…? क़्या सम्बंधित विभाग द्वारा बानाये गये बम्पो पर कलर या सुरक्षा के लिए रेडियम पट्टी लगाई जाएगी या फिर यूंही लोगो को अपनी जाने गवानी पड़ेगी। घटना के बाद घटना वाले बम्प पर आनन फानन में आधा अधूरा सुना जरूर किया