तखतगढ़(पाली)।थाना क्षेत्र के पावा गांव से दिनदहाड़े अज्ञात चोरी के मामले पटाक्षेप कर दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि बसंत निवासी एक बुजुर्ग भूल से पावा गांव से बाइक ले गया। परिजनों ने बुजुर्ग को बाइक को पुन पावा लाकर छोड़ी है। बाइक मालिक को बाइक मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
पुलिस ने बताया कि पावा निवासी मोहनलाल प्रजापत की ही बाइक, सोमवार को उनके घर के बाहर खड़ी थी। करीब साढ़े 11 बजे के आसपास जब वे घर से बाहर आए तो वहां से बाइक गायब थी | घटना के बाद काफी पूछताछ व खोजबीन के बाद भी जब कोई पता नही चला तब पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने जुटी।घटना के बाद बाइक मालिक ने आसपास के लोगो से पूछताछ व खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नही मिला।जिसके बाद पुलिस बीट प्रभारी ओमप्रकाश ने लावारिश हालत में खडी एक अन्य बाइक को कब्जे में लिया।जानकारी के दौरान अलवर आरटीओ की होना सामने आया। बाद में सामने आया कि कोसेलाव निवासी एक व्यक्ति से बसंत निवासी एक बुजुर्ग ने बाइक खरीदी। जानकारी के अनुसार बसंत निवासी बुजुर्ग ने पावा से मोहनलाल के घर को बाहर भूल से बाइक ले गया। परिजनों ने बुजुर्ग को बताया कि उक्त बाइक दूसरे की है।