- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती बांकली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के बाहर बाइक फिसलने से एक व्यापारी घायल हो गया। हादसे की सूचना पर तखतगढ़108एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सुमेरपुर निवासी भंवरलाल पुत्र नारणलाल खटीक,जो तखतगढ़ से सुमेरपुर लौट रहे थे। तब अचानक मोड़ पर बाइक फिसलने से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर तखतगढ़108एम्बुलेंस के पायलट रणछोड़राम मीना व ईएमटी प्रेम कुमार मौके पर पहुंची। जहां से उसे सुमेरपुर अस्पताल ले गए ।
- Advertisement -