आहोर । मारु कुम्हार समाज आहोर द्वारा श्री सरिया देवी माता का 30वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बीती रात्रि को भक्ति संध्या का आयोजन हुआ।
जिसमें गायक कलाकार अंकुश गेहलोत, सोमाराम प्रजापत, अशोक प्रजापत व टीम द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी। श्रोताओ ने खूब आनंद लिया ।इस दौरान आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित द्वारा समाज की अनुशासन व समाज की एकता की सराहना की,
मंच संचालक सरपंच सुजाराम प्रजापत द्वारा किया गया ।
श्री सरिया देवी माँ की शोभा यात्रा निकाली गई ,जिसमे समाज के पुरुष, महिलाये पारम्परिक वेशभूषा मे भाग लिया ।ओर शोभा यात्रा मे श्री 1008 सुखदेव भारती महाराज, श्री 1008 सुन्दर पुरी महाराज, श्री 1008 लाल भारती महाराज,संत जूठादास महाराज व श्री कृष्णा राधा की झांकी, व श्री कृष्णा अर्जुन की झांकी व बेंड, ढ़ोल, रथ के साथ समाज के सेकड़ो पुरुष, महिलाये जयकारे लगाते हुए शामिल हुए , वही लोगो ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया।