तखतगढ 21 मई ;(खीमाराम मेवाडा) यूथ कांग्रेस के संगठन चुनावों मे पाली जिले के यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सुमेरपुर पहुचे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोरधनजी देवासी का रविवार को सुमेरपुर मे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ललित परिहार के नेतृत्व मे सुमेरपुर स्थित निजी भवन मे साफा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष गोरधन देवासी को जिला महासचिव एवं पूर्व पार्षद सुभाष मेवाड़ा ने साफा एवं जिला सचिव महेश परिहार ने माला पहना कर स्वागत किया.जिलाध्यक्ष देवासी ने विधानसभा महासचिव बनने पर तखतगढ़ के यशपाल रावल का माला पहना कर स्वागत कर बधाई दी। इस मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।