शिवगंज ।21 मई (खीमाराम मेवाडा ) शिवगंज में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा पौधा-रस्म के तहत इको एक्सरसाईज का समापन व रायचन्द कालोनी से पौधा-रस्म प्रचार यात्रा तिरुपति बालाजी,ज्योर्तिंलिंग मल्लिकार्जुन आंधप्रदेश रेलयात्रा की रवानगी ,पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के माता-पिता पानी देवी -गुलाबराम कुमावत ने नरेंद्र मीणा को आर्शीवाद स्वरूप पौधा भेट कर पर्यावरण जागरूकता संदेश के साथ भारत 12 ज्योर्तिलिंग दर्शन करने का संकल्प दिलवाया। साथ भीषण गर्मी में पक्षियों के 51 परिंडे वितरण का संकल्प लिया । पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि सोशल मीडिया से जुड़े लोगों भेंट कर पौधा रस्म का प्रचार प्रसार करेंगे ,साथ ही उन्हें पशु पक्षियों की सेवा का संकल्प दिलवायेगे। इस अवसर पर कोर आफ मिलेट्री पुलिस के नायक नरेश कुमार, सेवानिवृत्त वनपाल पन्नालाल, युवा समाज सेवी रोहित कुमार ने नरेंद्र मीणा व पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत का माला पहनाकर इस पुण्यार्थ कार्य के स्वागत किया ,इस अवसर पर सेवानिवृत्त वनपाल पन्नालाल व ने बताया कि नरेंद्र मीणा,व पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत पुर्व में मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में स्थित ज्योर्तिलिंग के दर्शन कर आमजन को पौधा-रस्म के लिए प्रेरित कर चुके हैं प्रत्येक वर्ष एक ज्योतिलिंग दर्शन करने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया ताकि सोशल मीडिया से जुड़े लोगों से भेंट कर सके उन्हें भी पर्यावरण संरक्षण कार्य की गतिविधियों से जुड सके ,कोई भी उत्सव हो या प्रसंग पौधा रस्म अनिवार्य है साथ यात्रा वापसी पर मीणा गौतम बाबा के दर्शन करने के पश्चात 51 परिंडा व 51 गौरेया हाउस वितरण करेंगे यात्रा के दौरान जन्मदिन पर पौधा-रस्म अपनाओ नारों के पोस्टर साम्रगी से उपयोग कर आमजन को पौधा रोपण की प्रेरणा देंगे
इस पौधा-रस्म कोर आफ मिलेट्री पुलिस के नायक नरेश कुमार, सेवानिवृत्त वनपाल पन्नालाल, युवा समाज सेवी रोहित कुमार, पानी देवी, गुलाबराम कुमावत, नरेंद्र मीणा, ललिता देवी, सविता देवी, गायत्री परमार उपस्थित रहे।