आहोर ।कांग्रेस विधानसभा के आहोर व गोदन मंडल में ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार महंगाई राहत शिविर व प्रशाशन गांवों के संग अभियान में प्रभारी व हरजी,गुड़ाबालोंतान मण्डल में अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद अब आहोर विधानसभा के आहोर मंडल में 07 ग्राम अध्यक्ष व गोदन मण्डल में 14 ग्राम अध्यक्ष की लिस्ट ब्लॉक अध्यक्ष जोशी ने जारी की है जिसमे आहोर मंडल में आहोर से ग्राम अध्यक्ष मगनाराम प्रजापत, चरली में बिलाराम मीणा, सनवाडा में रघुवीरसिंह चारण, भेसवाडा में गोविन्दलाल लोहार, चवरछा में शंकरलाल सुथार, बुडतरा में शान्तिलाल हीरागर,छिपरवाडा में बगदाराम प्रजापत को नियुक्त किया। इसी प्रकार गोदन मण्डल से गोदन में डूँगाराम मेघवाल, साकरणा में चम्पालाल राजपुरोहित,विछावाडी में बंशीलाल सुथार,वादनवाड़ी में ईश्वरसिंह, सामूजा में वीरेन्द्रसिंह, सेदरिया कुंपावत में हीरालाल प्रजापत,देवकी में सुरेन्द्रसिंह चम्पावत,मीठडी में मगाराम मीणा,हनवंतगढ़ में होसाराम चौधरी, उन में विजयसिंह राजपूत कानीवाडा में नाथुसिंह राजपूत भागली में श्रवणसिंह राजपुरोहित,पांडगरा में गोपाराम मेघवाल,राजनवाड़ी में लाखाराम देवासी को अध्यक्ष नियुक्त किया।साथ ही उनको जल्द से जल्द 11 सदस्यों की ग्राम कमेटी भी तैयार करने को कहा गया।