तखतगढ़ (पाली)। तखतगढ़ थाने के बाहर ट्रक ने स्कूटी को चपेट में ले लिया।हादसे में पिता व पुत्र घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार बंदारा गली-मेघवालों का वास निवासी मनोज गर्ग, जो स्कूटी से बस स्टेण्ड से बेटे जय के साथ घर लौट रहा था। इस दरम्यान ट्रक ने स्कूटी को चपेट में ले लिया।हादसे में पिता-पुत्र को घायलावस्था में उन्हे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। हादसे के बाद मनोज को रेफर किया गया।
तेज गति से चला रहा था ट्रक – प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक को चालक काफी तेज गति से चलाकर चौराहा की तरफ गया।वही, पुन: लौटते समय स्कूटी को चपेट में ले लिया।
