अब 3दिसबंर को नही दूसरी पाण को लेकर खुलेगी जवाई नहर
तखतगढ़ (पाली)। जवाई कमांड में नहर में दूसरी पाण खोलने को लेकर समय में बदलाव प्रस्तावित है। जल संसाधन विभाग ने अब 4दिसबंर को जल उपयोक्ता संगमों के अध्यक्षों की बैठक को लेकर समय निर्धारित किया है।जल संसाधन विभाग जवाई बांध के कनिष्ट अभियंता गणपत देवासी ने बताया कि जवाई बांध से दूसरी पाण के लिए 3 दिसंबर को छोड़ना था। लेकिन, 26 व 27नवबंर को बारिश के चलते खेतों में नमी है। नहर में दूसरी पाण के पानी खोलने को लेकर किसानों ने भी समय बढ़ाने की मांग कर रहे है।ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी व किसान नेताओं ने मिलकर फैसला लिया है कि 4 दिसंबर के जल उपयोक्ता संगमों के अध्यक्षों की बैठक लेकर रायशुमारी जानी जाएगी।इधर,संभावना जताई जा रही है कि 10 दिसंबर के आस-पास पानी छोड़ेगे।इस वर्ष जवाई बांध से सिंचाई के लिए चार पाण का पानी मिलेगा।