Monday, December 23, 2024
Homeशिक्षाप्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में कारगर साबित होगी तखतगढ़ पब्लिक लाॅइब्रेरी

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में कारगर साबित होगी तखतगढ़ पब्लिक लाॅइब्रेरी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सुखद माहौल में दो बेच में तैयारी में जुटे दो दर्जन परीक्षार्थी

– पालिका ने प्रबंधक के तौर पर एक युवक एवं दो फिमेल की ले रहे सेवाएं

तखतगढ़ (पाली)। नगरपालिका प्रशासन ने आचार संहिता लगने से पूर्व कस्बे के चैहटा स्थित पुरानी नगरपालिका के प्रथम तल पर शुरू की तखतगढ़ पब्लिक लाॅइब्रेरी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में कारगर साबित होगी। नगरपालिका प्रशासन ने सुखद माहौल बनाने के लिए दो बेच बनाए है। तैयारी में जुटे दो दर्जन परीक्षार्थियों को प्रतिदिन निशुल्क सेवाएं मिल रही है। पालिका ने प्रबंधक के तौर पर एक युवक एवं दो फिमेल की सेवाएं ले रहे है। तखतगढ़ पब्लिक लाॅइब्रेरी में सुलभ सुविधा केन्न्द्र के निर्माण करवाने के लिए तैयारी कर चुकी है। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत एवं कनिष्ट अभियंता आकाश त्रिवेदी ने लाईब्रेरी का निरीक्षण किया। उन्होने बालिका व युवतियों के बेच के समय के दौरान फिमेल प्रबंधक से जानकारी ली। प्रबंधक ने समय अखबार भिजवाने का आग्रह किया।

तखतगढ़ की लाईब्रेरी बनेगी मिशाल-सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में पालिका प्रशासन की ओर से संचालित की जा रही तखतगढ़ पब्लिक लाॅइब्रेरी,जो प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक मिशाल बनेगी। वातानुकूलित वातावरण के बीच इंटरनेट की सुविधा भी सुलभ करवाई है। ताकि कंप्यूटर से मनचाहा सैलेबस पढ़ सके।

बालिकाओं के लिए सुबह से दोपहर-बालिकाओं के पढ़ने के लिए पालिका प्रशासन ने सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक बालिकाओं एवं युवतियों के लिए समय निर्धारित किया है। जबकि दोपहर दो बजे से लेकर रात आठ बजे युवकों के लिए बेच निर्धारित किया गया है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े