पैतृक संपत्ति खेत को बेचने का आरोप
तखतगढ़ पुलिस ने पुत्र को भरूच से बुलाया
तखतगढ़ (पाली)। फटी बनियान के साथ सिर पर लाल पगड़ी पहने गोगरा निवासी समरथाराम प्रजापत के साथ दुर्घटनाग्रस्त पत्नी आसी देवी को अपने पुत्रों के बेखदल करने एवं पैतृक खेत को बेचने का आरोप लगाते हुए तखतगढ़़ थाने का दरवाजा खटखटाया है। पुलिस ने उसके पुत्र को भरूच से बुलाया है।अब इस दंपति ने थाने के बाहर ईश्वर को कोस रहे है। दंपति ने बताया थाने में भी शिकायत पेश करके बताया कि वे गोगरा गांव के निवासी है। पुत्र द्वारा बहकावे में लेकर पेपर पर अंगूठा लगवा दिया है। जिससे उसकी पैतृक संपति के बेचान कर पुत्र दिशावर चला गया। खेत के बेचान करने के बाद राशि का शिवंगज में मकान तक बना दिया। दर दर भटकते इस दंपति के खाने पीने को लेकर काफी परेशान होना पड़़ रहा है। पुलिस ने इस मामले में पुत्र को काॅल करके बुलाया है। पुत्र के आने के बाद ही मामले की सत्यता सामने आएगी। दंपति के तीन बेटे है।जो अलग अलग मकानों में रहते है। खैर, दंपति पुुलिस से न्याय की आस लगा रखी है।