अभय नोबल्स स्कूल में सेमीनार आयोजित
तखतगढ़ (पाली)। अभय नोबल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभु सिंह बालोत ने कहा कि एड्स अब सामान्य बीमारी हो गई है। जो जाने-अनजाने में भारत के लाखो लोगों में फैल गई है। हमे इन पीड़ितो के साथ अच्छा व्यवहार रखना चाहिए तथा आत्म सम्मान में कोई कमी नहीं आए। वे शुक्रवार को किशोरों के एड्स रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित एक सेमिनार में बोल रहे थे। बालोत ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कक्षा 9 से 12 के छात्रों में एड्स के इतिहास,एड्स की विभिन्न स्टेज, एड्स रोग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता की नष्ट करने की क्रिया विधि एवम् एलिजा टेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जीव विज्ञान व्याख्याता बीना कुमारी ने एड्स रोग के कारण, बचाव एवं उपचार की विस्तृत जानकारी दी। कंप्यूटर अध्यापिका भाविका चांदोरा ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा नाकों एवम् डब्ल्यूएचओ के द्वारा किए जाने वाले क्रिया-कलापों का विस्तृत विवरण देकर समझाया। शारीरिक शिक्षक जुनैद अहमद ने छात्रों को साफ-सफाई की महत्ता समझाई। इस अवसर पर व्याख्याता रणछोड़ कुमार, कांति लाल, अध्यापिका निर्मला कंवर, हंस कंवर, बंटू कंवर,रेखा माली सहित स्टाफ उपस्थित रहे।