तखतगढ़ (पाली)। राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के बलाना के समीप स्कूटी चालक सादड़ी हाल गोल(जालोर)निवासी का गुम मोबाइल लौटाकर एक रिक्शा चालक ने ईमानदारी का परिचय दिया है। पुलिस के अनुसार सादड़ी हाल गोल निवासी पोपटलाल रावल,जो अपने पैतृक गांव सादड़ी मेें एक शोक सभा में शिरकत करने गए थे। शुक्रवार दोपहर को स्कूटी से गोल (जालोर) जा रहे थे। बलाना गांव के समीप उनका एंड्रायड मोबाइल फोन राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गया। इस दरम्यान पीछे रिक्शा लेकर तखतगढ़ आ रहे चालत मानाराम देवासी को मोबाइल मिल गया। मोबाइल पर पैटर्न लाॅक को सहजता से खुल गया।ऐसे में मोबाइल मेें घर नबंर सेव थे। रिक्शा चालक ने घर पर फोन कर पुलिस थाना में मोबाइल सुपुर्द करने की जानकारी दी। ऐसे में मोबाइल धारक पोपटलाल भी तखतगढ़ चौराहा पर चाय पीकर अचानक मोबाइल गुम होने पर तुरंत बलाना की तरफ गए। बलाना में दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से काॅल करने पर पोपटलाल को तखतगढ़ बुलाया। बाद में थाना प्रभारी कैलाशदान को अवगत करवाया। बाद में मोबाइल मालिक पोपटलाल को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। इस मौके पर मोबाइल पाकर मालिक गद्गद् हो उठा।