कवलां महंत की निश्रा में हुआ आयोजन
तखतगढ़ (पाली)। पंडितों के गूंजे मंत्रोच्चारण.., ढ़ोल व थाली पर नृत्य करती महिला श्रद्धालूगण…, रंग बिरंगे पौशाकों में सजे लाभार्थी दंपति.. एवं महंत हरिपुरी से आशीर्वाद लेते नगरवासी…। कमोबेश ये नजारा शनिवार को कस्बे के शीतला माता मंदिर के जीर्णोद्धार के शिला पूजन कार्यक्रम में देखने को मिला। दरअसल, तखतगढ़ स्थापना के समय माता की मूर्ति स्थापित की गई।
1995 में चेत्र माह में नवरात्र कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद सोहनलाल सुथार, छोगाराम माली, जेठमल परिहार, मोहन गांधी, विनोद जैन,तगाराम हीरागर एवं वरदाराम घांची सहित अन्य सहयोग से मंदिर का निर्माण करवाया गया। मंदिर के बाहर एक नीम का पेड़ से मंदिर खंडित होने लगा। ऐसे में शीतला माता मंदिर समिति ने मंदिर के जीर्णोद्धार का मानस बनाया।इस मानस के तहत मंदिर से माता का उत्थापन कार्यक्रम करवाया। 11हजार 111 के नौ लाभार्थियों की सूची बनाकर शनिवार दोपहर को कवलां महंत हरिपुरी महाराज की निश्रा में शिला पूजन कार्यक्रम तय किया।तय कार्यक्रम के तहत मंदिर के लाभार्थी दपंति को निमंत्रण दिया गया। निमंत्रण के बाद शनिवार दोपहर को शिल्पी गणपत सोमपुरा व पंडित कांतिलाल सहित अन्य पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच शिला पूजन किया गया। प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर नरसाराम कुमावत, आनंद सोनी, दयाशंकर श्रीमाली, पुखराज घांची, जेठमल परिहार सहित अन्य नगरवासी मौजूद रहे।
–ये शिला पूजन कार्यक्रम के लाभार्थी- मुख्य शिला धरणी के लाभार्थी राजेन्द्रकुमार चांदमल, पूर्व दिशा शिला के लाभार्थी वरदाराम ताराराम सुथार, अग्निकोण शिला के लाभार्थी रमेशकुमार भभूतमल सोनी,दक्षिण दिशा शिला के लाभार्थी राकेशकुमार पुखराज सोनी, नेरूप्य दिशा के शिला पूजन के लाभार्थी ललित कुमार बाबूलाल रांकावत,पश्चिम दिशा शिला के लाभार्थी भभूतमतल संग्रामजी सुथार, वायव्य दिशा शिला के लाभार्थी सुरेशकुमार मगाराम प्रजापत, , उत्तर दिशा शिला के लाभार्थी बाबूलाल भभूतमल सोनी, ईशान दिशा शिला के लाभार्थी विनोदकुमार चुन्नीलाल एवं प्रसाद के लाभार्थी मनोजकुमार बाबूलाल नामा रहे।
ये है समिति के पदाधिकारी– जेठमल परिहार अध्यक्ष, हिम्मतमल सुथार व गणपत सोमपुरा उपाध्यक्ष,रमेशकुमार बी सोनी कोषाध्यक्ष, रूपचंद सुथार सह कोषाध्यक्ष, सचिव भूपेन्द्र जोशी,सह सचिव पारससिंह राजपूत, महामंत्री तगाराम हीरागर व प्रेमाराम माली, बजरंगसिंह जोधा,राकेशकुमार पी सोनी,मंछाराम माली, दिनेशकुमार आर हीरागर,हेमाराम टांक,वीराराम चैधरी,मोहन मालवीय,विजयराज घांची व वगताराम देवासी सदस्य है।