Wednesday, January 15, 2025
Homeक्राइमरिक्शा चालक का आरोप-बाइक ने टक्कर मारी,तीन घायल

रिक्शा चालक का आरोप-बाइक ने टक्कर मारी,तीन घायल

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

एक सप्ताह बाद दर्ज करवाया मामला

तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के राजपुरा के निकट रेबारियों की ढाणी के समीप रिक्शा को एक बाइक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक एवं रिक्शे में सवार दो सवारियां घायल हो गई। रिक्शाचालक ने हादसे के एक सप्ताह बाद थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि रोजड़ा सुमेरपुर निवासी भेराराम देवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह गांव रोजडा का निवासी है। भाई विरकाराम के नाम का ऑटो रिक्शा नंबर को वह स्वयं चलाकर अपना आजीकोपार्जन करता है। 25नवबंर को रोजडा से 10 बजे में ऑटो रिक्शा मे सवारीयां लेकर कोसेलाव से तखतगढ़ की तरफ आ रहा था। सरहद राजपुरा के देवासियो के मकान के समीप तखतगढ़़ मुख्य रोड पर तखतगढ़ की तरफ से तेज गति व लापरवाही पूर्वक बाइक को चलाते हुए आ रहे चालक को तेज गति असंतुलित तरीके से ऑटो रिक्शा को साईड में रोककर खड़ा किया। बाइक चालक ने गलत दिशा में आकर ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। बाईक चालक लड़के के असंतुलित होकर ऑटो रिक्शे के पास बाईक सहित गिर गया।रिक्शा में बैठी सवारियो व राह गुजर रहे लोगो द्वारा बाइक चालक का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम अजीतपुरी पुत्र दिनेश पुरी, गौस्वामी, निवासी-बलाना बताया।दुर्घटना में मेरे ऑटो रिक्शा में सवार श्रीमती सुशीला देवी के सिर पर व हाथ पर व काशीदेवी के सिर पर चोटे आई है। सुशीलादेवी का जोधपुर एम्स व श्रीमती काशीदेवी का महावीर हॉस्पीटल सुमेरपुर मे ईलाज चल रहा है। ऑटो रिक्शा भी आगे से क्षतिग्रस्त हुआ है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े

00:21